पत्नी ने नशे में धुत पति की हत्या की, घर में गड्ढा खोदकर दफनाया शव

गुवाहाटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने नशे में धुत पति की हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर के परिसर में खुदाई कर दफना दिया. यह घटना गुवाहाटी के पांडु इलाके की है.

Advertisement
शव को घर के परिसर में खुदाई कर दफना दिया- (Photo: Representational) शव को घर के परिसर में खुदाई कर दफना दिया- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

गुवाहाटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने नशे में धुत पति की हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर के परिसर में खुदाई कर दफना दिया. यह घटना गुवाहाटी के पांडु इलाके की है.

शराब की लत से थी परेशान
पुलिस के मुताबिक, महिला ने रविवार को जलुकबाड़ी थाने में खुद पहुंचकर हत्या की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि 26 जून की रात उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था. उस वक्त उसका पति काफी नशे में था. झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने पति की जान ले ली. महिला के अनुसार, वह अपने पति की शराब की लत से परेशान थी और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया.

Advertisement

खुद गड्ढा खोद दफनाया
हत्या के बाद महिला ने खुद ही घर के परिसर में 4 से 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और पति के शव को उसमें दफना दिया. इस दौरान किसी को शक न हो, इसके लिए उसने अपने परिवार और पड़ोसियों को यह कह दिया कि उसका पति केरल काम पर गया है. इसके बाद वह खुद भी कुछ दिनों के लिए गायब हो गई.

ऐसे हुआ खुलासा
लेकिन कुछ दिनों बाद महिला के देवर ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो महिला थाने पहुंच गई और पूरी घटना स्वीकार कर ली. पुलिस ने पांडु इलाके स्थित उनके घर से शव को बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस का कहना है कि महिला का अकेले इतना गहरा गड्ढा खोद पाना मुश्किल है, इसलिए शक है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement