दिल्ली: छह लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला अरेस्ट, UPI पैमेंट से किया फर्जीवाड़ा

होटल की तरफ से आरोप लगाया गया कि महिला 30 दिसंबर को होटल में दाखिल हुई और उसने स्टे के अलावा स्पा की भी सुविधा का लाभ उठाया. इसके बाद पेमेंट की बात पर ऑनलाइन पेमेंट डन का मैसेज दिखा दिया.

Advertisement
police police

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में 13 जनवरी को पुलिस ने होटल पुलमैन की शिकायत पर धारा 420 के तहत एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. होटल की तरफ से आरोप लगाया गया कि महिला 30 दिसंबर को होटल में दाखिल हुई और उसने स्टे के अलावा स्पा की भी सुविधा का लाभ उठाया. इसके बाद पेमेंट की बात पर ऑनलाइन पेमेंट डन का मैसेज दिखा दिया. जब होटल ने अपना अकाउंट चेक किया तो महिला की तरफ से दिखाया गया एक भी पैसा होटल के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ था.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 30 दिसंबर को महिला होटल में दाखिल होने के बाद करीब 15 दिनों तक रही. इस दौरान स्पा का करीब 2 लाख 11 हजार रुपए का बिल हो गया, जबकि स्टे मिलाकर होटल का कुल बिल करीब 5 लाख 80 हजार हो गया. होटल स्टाफ जब भी महिला से बिल की मांग करता महिला एक यूपीआई पेमेंट का मैसेज होटल स्टाफ को दिखा देती थी.

बात करने पर महिला ने किया हंगामा

होटल स्टाफ ने जब अकाउंट की जांच की तो महिला की तरफ से एक भी ट्रांजेक्शन उन्हें नहीं मिला. होटल की तरफ से कहा गया कि दौरान 13 जनवरी को जब महिला होटल खाली करके जाने लगी तो होटल स्टाफ ने उसे लॉबी में रोक कर बिल से संबंधित बात की. आरोप है कि महिला हंगामा करने लगी और साथ-साथ हाथापाई भी की.

Advertisement

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

महिला के हंगामा करने के बाद होटल की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दिया गया और फिर पुलिस ने होटल की तरफ से मिली शिकायत के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में महिला को बेल मिल गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement