Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की धुंध, तमिलनाडु में बारिश, जानें अन्य राज्यों का मौसम

Weather News: दिसंबर की शुरुआत से दिल्ली के तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल समेत कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update (Representational Image) Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ शीतलहर के असर से उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी बढ़ने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी. दिल्ली में बीते सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. उधर, तमिलनाडु, केरल समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी है.

Advertisement

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 30 नवंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिक तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, तापमामन नें कमी के साथ दिल्ली में प्रदूषण का खतरा भी बढ़ रहा है. 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिल सकता है. 

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi Weather Update

श्रीनगर में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात देखी गई. सोमवार की रात कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में अगले 5 दिनों तक तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर -0.2 14.0
अहमदाबाद 14.0 32.0
भोपाल 12.0 28.0
चंडीगढ़ 13.0 28.0
देहरादून 10.0 26.0
जयपुर 11.0 28.0
शिमला 6.0 20.0
मुंबई 19.0 33.0
जम्मू 10.0 24.0
लेह -10.0 7.0
पटना 14.0 27.0

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो तमिलनाडु के दक्षिणी भागों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, मणिपुर और मिजोरम में हल्की बारिश संभव है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement