आने वाले दिनों में परिस्थितियां किस तरह बदलेंगी, मौसम क्या कोई नई करवट लेगा, ये मौसम विभाग बताता है. इसके जयपुर सेंटर की मानें तो तूफ़ान और तेज़ बारिश के अलावा आने वाले दिनों में राजस्थान के कई शहरों का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. लेकिन इसी दरमियान राजनीतिक तपिश राज्य में किस क़दर बढ़ेगी, कह पाना बहुत मुश्किल है. वजह सचिन पायलट और 11 तारीख़ का एक पैटर्न. अप्रैल में वे 11 को एक दिन का अनशन कर चुके हैं और फिर मई में 11 ही से 15 तक, जन संघर्ष यात्रा. इस कड़ी का अगला पड़ाव 11 जून; सचिन के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि का भी दिन है.
चर्चाएं हैं अख़बारों में, टीवी चैनल्स पर कि क्या इस दिन पायलट कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाएंगे? 'प्रगतिशील कांग्रेस' कर के जो नया नाम दिल्ली से जयपुर तक हवाओं में है, क्या ये बस यूं ही है या इसमें कुछ वजन भी है? पायलट वैसे तो लम्बे अरसे से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात करते रहे हैं लेकिन हाल के महीनों में उन्होंने अशोक गहलोत से अपनी राजनीतिक खींचतान को एक सैद्धांतिक मोड़ दे दिया है. तीन मांगे हैं उनकी, बेहद स्पष्ट. वसुंधरा सरकार के दौरान की कथित घोटालों पर कार्रवाई, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन का पुनर्गठन और परीक्षाओं में हुए पेपरलीक से जो छात्र प्रभावित हुए, उन्हें मुआवजा.
31 मई उनकी डेडलाइन थी सरकार को जो बीत चुकी है, इसके दो दिन पहले दिल्ली में एक बैठक भी हुई. बाद में मीडिया के सामने ग्रुप फोटो, सुलह की बात लेकिन असल में ऐसा कुछ होता हुआ दिखा नहीं. तो क्या पायलट वेट & वॉच की स्थिति में रहेंगे फ़िलहाल या उन्होंने मन बना लिया है प्रगतिशील कांग्रेस का और अब यहां से रास्ता वापसी को नहीं जाता है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
_______________________________
15/16 महीने बाद भी रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. रूस पर प्रतिबंधों की लंबी-चौड़ी खेप, रूसी तेल, गैस, कोयले पर हायतौबा. यूक्रेन को पश्चिम से मिल रहे हथियार, लम्बी दूरी के रॉकेट. और ईरान, चीन जैसे मुल्कों से मॉस्को की गहरी यारी. इन सबने युद्ध को और तल्ख़ ही किया है, कुछ नरमी के बजाय. कल इस संघर्ष के साथ एक नया नाम जुड़ा; नोवा काखोवका बांध का. जंग के बीच कल यूक्रेन का सबसे बड़ा डैम काखोवका तबाह हो गया. इससे बांध का पानी मैदानी इलाकों तक पहुंच गया. बाढ़ के डर से आस-पास के गांव खाली कराए जाने लगे. 80 गांवों में बाढ़ का खतरा है. सैकड़ों लोगों को अब तक सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन प्रांत में ये सबकुछ हो रहा है.
यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने जान बूझकर इस बांध पर बमबारी करके उसे उड़ाया है. वहीं रूस ने इस आरोप का खंडन किया है और दावा किया कि यूक्रेनी सेना की गोलाबारी की वजह से बांध को नुक़सान पहुंचा. निप्रो नदी पर बने इस बांध के टूटने के बारे में क्या जानकारी अब तक हमारे पास है, किस की ओर से हमले में इस बांध को नुकसान पहुंचाया गया और इसके टूटने से समस्या किन लोगों को और किस तरह की हो सकती है, साथ ही, मिलिट्री लेवल पर भी किसी को बढ़त मिलने की संभावना है क्या? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
_______________________________
इसी साल, फ़रवरी महीने का दूसरा मंगलवार, 14 फ़रवरी की तारीख़. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग अपने अमले के साथ पहुंची ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन; बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर. डिपार्टमेंट के अधिकारी कई घण्टे इस मीडिया संस्थान के दफ़्तर में कागज़ खंगालते रहे. तीन दिन सर्वे चला. ये सर्वे ऐसे वक्त पर हुआ था, जब बीबीसी ने इंडिया: द मोदी क्वेश्चन डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी. इसमें गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री और फ़िलहाल प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका पर सवाल उठाया गया था. ऐसे में, विपक्ष ने इसे बदले की कार्रवाई कहा. वहीं, टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स की हेरफेर से जुड़ा मामला बताता रहा.
कल अब इस मामले में बड़ा महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीबीसी ने आयकर विभाग के सामने माना है कि उसने पिछले कुछ सालों में अपनी कम इनकम दिखाई. इतना ही नहीं बीबीसी ने यह भी क़ुबूल किया है कि उसने भारत में जो उसकी टैक्स देनदारी बनती है, उसके मुकाबले कम टैक्स भरा. और क्या इस केस में साफ़ होता हुआ दिख रहा है और बीबीसी पर पहले भी इस तरह के सवाल उठते रहे हैं क्या? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
शुभम तिवारी