पहले मिर्च पाउडर डाला, फिर दबा दिया गला... प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने कर दी पति की हत्या

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को करीब 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को करीब 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमंगला ने 24 जून को अपने पति शंकरमूर्ति (50) पर मिर्च पाउडर फेंका, इसके बाद लकड़ी के डंडे से पीटा और फिर अपने पैर से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक टिप्टुर में कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया के तौर पर काम करने वाली सुमंगला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी नागराजू के साथ मिलकर पति शंकरमूर्ति की हत्या की. क्योंकि शंकरमूर्ति दोनों के रिश्ते के खिलाफ था. पुलिस ने बताया कि सुमंगला और नागराजू दोनों का प्रेम संबंध था.

यह भी पढ़ें: बेरहम बीवी की क्रूर साजिश और 9 साल के बेटे की गवाही... अलवर में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, ऐसे खुली पत्नी अनीता की पोल!

पुलिस ने ऐसे किया हत्या का खुलासा

शंकरमूर्ति की हत्या के बाद सुमंगला और नागराजू ने उसके शव को एक बोरे में भरकर लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर एक बागान में स्थित कुएं में फेंक दिया. वहीं, शंकरमूर्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यह अपराध प्रकाश में आया. नॉनविनाकेरे पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, लेकिन जांच के दौरान पीड़ित के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के दाग मिले. जिसके बाद पुलिस को शक हो गया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने सुमंगला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला. वहीं, जांच के बाद पुलिस ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या इसलिए की गई क्योंकि पति इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement