राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी अब 2024 की तैयारियों में जुट गई है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया है. दिल्ली, पंजाब में जीत और गुजरात चुनाव में मिले वोट से राष्ट्रीय दर्जा मिलने को सफलता मान रही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी डॉ संदीप पाठक को सौंपी है.
पंजाब और गुजरात में 'आप' का संगठन मजबूत करने में संदीप पाठक का अहम रोल माना जाता है. पाठक पंजाब और गुजरात में चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रहे और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद डॉ. संदीप पाठक को हिमाचल प्रदेश का सहप्रभारी भी बनाया गया था. संदीप पाठक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं.
कौन हैं संदीप पाठक?
संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और किसान परिवार से आते हैं. जिला मुंगेली में 4 अक्टूबर 1979 को जन्मे संदीप पाठक ने लोरमी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई की है. बाद में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छठी से आगे की पढ़ाई की. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद रिसर्च के लिए पाठक हैदराबाद और पुणे गए और वहां से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद भारत लौटे. इसके बाद पाठक का दिल्ली के आईआईटी में सिलेक्शन हुआ था.
संदीप पाठक ने 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वैज्ञानिक होते हुए भी मेरी दिलचस्पी एक्टिव पॉलिटिक्स में आने की थी. अरविंद केजरीवाल की राजनीति ने मुझे अपनी तरफ आकर्षित किया. अन्ना आंदोलन के दौरान भी मैं विदेश में था लेकिन वहां से अरविंद केजरीवाल को लगातार सुनता रहा. साल 2016 में आईआईटी दिल्ली ज्वाइन कर ली थी, इस दौरान दिल्ली डायलॉग कमीशन के जरिए छोटे-छोटे प्रोजेक्ट पर काम किया. तब अरविंद केजरीवाल से जुड़ने का मौका मिला.
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में मुफ्त से जुड़ी गारंटी का ऐलान किया इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी को सफलता नहीं मिल सकी. क्या जनता ने नकार दिया?
संदीप पाठक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जैसी एक नई पार्टी को 40 लाख लोगों ने वोट किया. बहुत जल्द ही यह 40 लाख भी करोड़ों में तब्दील हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल की राजनीति की स्टाइल और उनकी गारंटी की बदौलत ही इतने वोट मिल सके. वहीं भारतीय जनता पार्टी को राजनीति में स्थापित होने के लिए 20 से 25 साल लग गए. आज भी कई राज्य है जहां पर भारतीय जनता पार्टी जीरो है. आम आदमी पार्टी तेजी से उभरने वाली एक युवा पार्टी है. आम आदमी पार्टी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है और ना ही बीजेपी की तरह कोई बड़े-बड़े पंडित हैं. मुझे भी अक्सर पंडित कह देते हैं सुनने में तो अच्छा ही लगता है लेकिन यह सच्चाई नहीं है. मैं अपने आपको एक कार्यकर्ता मानता हूं. संदीप पाठक ने यह भी कहा कि उनका काम आसान इसलिए भी हो जाता है क्योंकि उनके पास अरविंद केजरीवाल हैं.
क्या साल 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा?
इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने कहा कि यह सब पहले से ही फैसला नहीं किया जा सकता है क्योंकि देश की जनता बहुत ही बुद्धिमान है. जनता अरविंद केजरीवाल को बहुत प्यार करती है और ज्यादा जिम्मेदारी भी देना चाहती है. जनता ही तय करेगी कि वह जिम्मेदारी क्या होगी.
आगे संदीप पाठक ने अरविंद केजरीवाल की तरह अपने आपको कट्टर देशभक्त भी बताया और कहा कि मैं कट्टर देशभक्त हूं इसलिए राजनीति में आया हूं. मेरा मानना है कि साल 2024 के चुनाव में और देश भर में भी मुद्दों की सकारात्मक राजनीति होनी चाहिए चाहे जो मर्जी जीत जाए, चाहे जो मर्जी प्रधानमंत्री बन जाए. इंग्लैंड में हर राजनीतिक पार्टी की राजनीति पॉजिटिव होती है जबकि हमारे देश में जोड़-तोड़ लड़ाई झगड़े की राजनीति पर जोर दिया जाता है. गुजरात में हमने देखा कि काफी गंदी राजनीति हुई.
क्या गुजरात की राजनीति से डिप्रैस हो गए?
इस सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि मैं डिप्रैस नहीं होता हूं बल्कि मैं सेंध लगाने आया हूं और देश के लिए कुर्बान होने आया हूं. सकारात्मक राजनीति से ही देश का फायदा हो सकता है. संदीप पाठक ने बताया कि वह देश भर में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में कई राज्यों में चुनाव लड़ेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है इसलिए मेरी जिम्मेदारी होगी कि पार्टी की आइडलोजी को देशभर में गांव- गांव में पहुंचाया जाए.
9
पंकज जैन