जब नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार... प्रधानमंत्री ने पकड़ लिया हाथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू पूरी तरह से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है. भाषण देने के बाद जब वह वापस मंच पर वापस लौटे तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छून की कोशिश की.

Advertisement
नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और हम पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे. लोग बिना मतलब के बात बोल रहे हैं.

Advertisement

NDA संसदीय दल की बैठक के अपने भाषण के बाद जब नीतीश कुमार वापस मंच की तरफ आए तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की. जैसे ही नीतीश कुमार पैर छूने को बढ़े तो पीएम मोदी ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए गर्मजोशी से हाथ मिलाया, जिसका नीतीश कुमार ने सिर झुकाकर अभिनंदन किया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गौर करने वाली बात ये है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में एक साल छोटे हैं.

यह भी पढ़ें: 'हम आपके साथ हैं, मैं तो चाहता हूं आज ही शपथ ग्रहण हो जाए...' मोदी के समर्थन प्रस्ताव पर बोले नीतीश कुमार

'अगली बार सब हारेगा'

इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, नीतीश कुमार ने आगे कहा,  'इन्होंने पूरे देश की सेवा है, पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हम देखें हैं कि इधर उधर कुछ जीत गया है, अगली बार जो आइएगा न तो सब हारेगा. उन लोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नही किया है देश बहुत आगे बढ़ेगा बिहार का सब काम हो ही जाएगा.'

Advertisement

नीतीश ने कहा, 'बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे...'

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है...', NDA सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement