'वो ऐसा नहीं कर सकता...', लोकसभा में हुए 'स्मोक अटैक' के आरोपी के ललित झा के गांव वाले क्या बोले

दिल्ली में संसद भवन के अंदर हुए हंगामे का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है. जैसे ही दरभंगा पुलिस ललित झा के पैतृक आवास पहुंची ललित झा के पिता देवानंद झा और माता मंजुला झा के आलावा एक भाई से घंटों पूछताछ की.

Advertisement
ललित के पड़ोसियों को अब तक नहीं हो रहा यकीन ललित के पड़ोसियों को अब तक नहीं हो रहा यकीन

प्रह्लाद कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

संसद में हंगामे के मुख्य आरोपी ललित झा के इस कारनामे से उसके गांव वाले भी हैरान हैं. ग्रामीणों ने ललित को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि ललित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. गांव वालों के मुताबिक उसका स्वभाव काफी मिलनसार था. गांव वालों  ने इस मामले पर कहा कि जरूर वो किसी साजिश का शिकार हो गया है. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में संसद भवन के अंदर हुए हंगामे का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके के रामपुर उदय गांव का रहने वाला है. जैसे ही दरभंगा पुलिस ललित झा के पैतृक आवास पहुंची ललित झा के पिता देवानंद झा और माता मंजुला झा के आलावा एक भाई से घंटों पूछताछ की.

ललित की हरकत पर यकीन नहीं कर पा रहे ग्रामीण

पुलिस के पहुंचते ही उस गांव में हलचल बढ़ गई. गांव वाले ललित झा के इस रूप को देख और सुन हैरान और परेशान हैं. गांव वालों को अब भी यह विशवास नहीं हो रहा है कि ललित झा ने ऐसा काम किया है. गांव वालों की मानें तो न सिर्फ ललित बल्कि उनका पूरा परिवार बहुत ही शांत मिजाज का है. गांव घर में आज तक कभी भी किसी बात के लिए छोटी सी भी लड़ाई झगडे में उनका परिवार कभी शामिल नहीं रहा. 

Advertisement

संसद में हुए हमले पर क्या सोचते हैं ग्रामीण

गांव वाले इस बात से चिंतित हैं कि ललित ने आखिर ऐसा क्यों किया. ज्यादातर ग्रामीण अब भी ललित को बेकसूर बता रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण ललित झा को किसी साजिश का शिकार बता रहे हैं. गांव के बुजुर्ग हों या युवा सभी ललित और उनके परिवार के लिए लगभग एक ही ख्याल रखते हैं कि ललित ऐसा काम नहीं कर सकता. हालांकि सभी लोग संसद में हुई इस हरकत को गलत जरूर बता रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement