गुजरात में रेड, उत्तराखंड में ऑरेंज और मुंबई में येलो अलर्ट! दिल्ली समेत इन चार राज्यों में अगले चार दिन बारिश

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आगे के दिनों में तीन-चार दिन लगातार बारिश होगी और 5 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. गुजरात में बारिश अब जानलेवा भी साबित हो रही है. पिछले लगातार 48 घंटो से गुजरात के अलग अलग ज़िलों में हो रही भारी बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
गुजरात में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट (फाइल फोटो) गुजरात में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट (फाइल फोटो)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

मॉनसून के आने के साथ देशभर के राज्यों में बारिश की झमाझम जारी है. कुछ कम कुछ अधिक बारिश के साथ बादल लगभग मेहरबान ही हैं, हालांकि भारी बारिश के कारण की स्थानों पर जनहानि भी हो रही रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के लिए ऑरेंज और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना है, वहीं दिल्ली में पांच जुलाई को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

दिल्ली में भी पांच जुलाई को भारी बारिश का अनुमान
बता दें, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोंकड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां के कई जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गुजरात में शनिवार को भी 23 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसीलिए मौसम विभाग ने गुजरात के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में एक फ्रेश सर्ज हो रहा है जिसके कारण दिल्ली में आगे के दिनों में तीन-चार दिन लगातार बारिश होगी और 5 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 

48 घंटों में 11 लोगों की मौत
उधर, गुजरात में बारिश अब जानलेवा भी साबित हो रही है. पिछले लगातार 48 घंटो से गुजरात के अलग अलग ज़िलों में हो रही भारी बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अकेले जामनगर जिले में ही 6 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जूनागढ़, जामनगर, दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Advertisement

दो नागरिकों को बचाया गया
वायु सेना की एक टीम ने जूनागढ़ जिले के केशोद तालुका के सुत्रेज गांव में भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसे दो नागरिकों को बचाया और उन्हें सुरक्षित जामनगर पहुंचा दिया. दोनों निवासी पिछले आठ घंटे से बिजली के खंभे से चिपके हुए थे. दोनों नागरिकों को मेडिकल चेकअप के लिए जामनगर एयरफोर्स बेस ले जाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement