Indian Railways: रेलवे ने रद्द की सियालदह समेत कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways Train Cancellation list: रेलवे ने 19,20 और 25 मई चलने वाली कई स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी यात्रा इसी हिसाब से तय करें. यहां देखें लिस्ट.

Advertisement
Indian Railways ने रद्द की कई ट्रेनें Indian Railways ने रद्द की कई ट्रेनें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • रेलवे ने 19 मई से चलने वाली कई ट्रेनें की रद्द
  • अलग-अलग कारणों की वजह से रेलवे ने रद्द की ट्रेेनें

देश में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है लेकिन, इसका असर अभी भी देखने को मिल रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है. पूर्वी रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल 21 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

Advertisement

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने रद्द की ट्रेनें 
- उत्तर पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या के कारण 8 रेलसेवाओं को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.
- रेलवे ने गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन 21 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए कैंसिल कर दी है. 
- गाड़ी संख्या 04856 रतनगढ़-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 20 मई से रद्द कर दी है. 
- वहीं, गाड़ी संख्या 04759 श्री गंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 20 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.
- गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 04873 रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 04874 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन भी 20 मई से अगले आदेश तक सेवा में नहीं रहेगी.  
- इसके अलावा 21 मई से गाड़ी संख्या रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04872 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

Advertisement

पश्चिम रेलवे  ने रद्द की ये ट्रेनें
पश्चिम रेलवे ने भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें निरस्त कर दी हैं. साथ ही रेलवे ने कहा कि ताउते चक्रवात के कारण पैदा हुई परिस्थिति को देखते हुए वेरावल-बांद्रा टर्मिनस व 19 मई से भावनगर बांद्रा टर्मिनस भी निरस्त रहेगी.

पूर्वी रेलवे ने 25 मई से चलने वाली कई ट्रेनें की रद्द
यात्रियों की कमी के कारण पूर्वी रेलवे ने भी तत्काल प्रभाव से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी के कारण लगभग 10 ट्रेनों को अगले आदेश के लिए निरस्त कर दिया है. गाड़ी संख्या 02343 सियालदह न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, गाड़ी संख्या 02202 पुरी-सियालहद स्पेशल, ट्रेन नंबर 02261 कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल ट्रेन 20 मई से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी. साथ ही 12 और 21 मई से चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement