संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाओं ने मनाया जश्न, देखिए तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी की टीम पर हमले के बाद शाहजहां पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था. शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था.

Advertisement
संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने मनाया जश्न संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने मनाया जश्न

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था. अब शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाएं जश्न मनाते हुए नजर आई हैं.

Advertisement

शाहजहां शेख को धारा 147, 148, 149, 353, 427, 323, 506, 34 और पीडीपी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

शाहजहां 55 दिन से फरार चल रहा था. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की महिलाओं ने उस पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. शाहजहां का इलाके में खौफ होने की शिकायतें आई हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता सामने आई.

शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने शाहजहां शेख को देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज सुबह करीब 10.30 बजे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया था, जहां से पुलिस ने 14 दिन की कस्टडी की मांग थी. 

Advertisement

शाहजहां शेख की पेशी से पहले किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त थी. इसके अलावा संदेशखाली और शाहजहां शेख के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement