आगजनी, तोड़फोड़... पंचायत चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन भी हुआ हिंसक

पश्चिम बंगाल के कई जिलों से वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें आईं. 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग दलों के 19 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. इसके विरोध में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रविवार को विरोध प्रदर्शन किए गए, लेकिन ये आंदोलन भी हिंसक हो गया और कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई.

Advertisement
बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का दौर (फोटो- पीटीआई) बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का दौर (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान शुरू हुई हिंसा बैलेट बॉक्स सील होने तक जारी रही. शुक्रवार शाम से शुरू हुई हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले अलग-अलग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बताए गए हैं. चुनाव में हुई इस हिंसा के विरोध में रविवार को अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए.  

पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार में हल्दिया-मेचेदा स्टेट हाइवे को ब्लॉक कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीकृष्णपुर हाई स्कूल में मतगणना केंद्र पर बैलेट बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.  

Advertisement

बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता ने कहा कि हमें सुबह करीब तीन सूचना मिली कि बैलेट बॉक्स बदले जा रहे हैं. हम केंद्रीय बलों की सुरक्षा के तहत सभी बूथों पर फिर से वोटिंग की गिनती की मांग कर रहे हैं. इस दौरान नंदकुमार पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने कहा कि हालात बिगड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया.  

शनिवार को वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालदा के रथबाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को ब्लॉक कर दिया. कांग्रेस सांसद अबू हासेम खान चौधरी ने कहा, "हम शनिवार की हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं. हम इसके खिलाफ अदालत भी जाएंगे." 

जिले के हरिश्चंद्रपुर इलाके के बस्ता गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे कुछ बदमाशों ने राज्य मंत्री तजमुल हुसैन की कार में तोड़फोड़ की. पथराव के दौरान एक पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे बिहार के कुछ बदमाशों का हाथ है और इसकी जांच जारी है. 

Advertisement

उत्तर दिनाजपुर में हिंसक हुआ प्रदर्शन 

उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया पुलिस स्टेशन इलाके में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने दो कारों में आग लगा दी और सरकारी बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. यह घटना सुबह रामपुर-चाकुलिया रोड और नेशनल हाइवे 31 पर हुई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे डराने-धमकाने के कारण वोटिंग के दौरान मतदान करने में असमर्थ रहे और प्रशासन को बार-बार की गई अपील व्यर्थ गई.  

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ टीएमसी के समर्थक मतदाताओं को डराने-धमकाने और चुनाव के दौरान झूठे मतदान में शामिल थे. उत्तर 24 परगना के अमदंगा में आईएसएफ और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. 

बंगाल पंचायत चुनाव पर बोलीं स्मृति ईरानी 

पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ईरानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग खुद देख पा रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों को मौत के घाट उतारे जा रहे हैं उसी टीएमसी की पार्टी के साथ गांधी परिवार गठबंधन कर रहा है.  

Advertisement

मेरा गांधी परिवार से यह प्रश्न है कि क्या उनसे हाथ मिलाना मंज़ूर है उन्हें, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं, मौत के घाट लोगों को इसलिए उतार रहे हैं क्योंकि वह लोग वोट करना चाहते हैं. मौत का यह खेला राहुल गांधी को क्यों स्वीकार है यह प्रश्न उठता है. 

राज्य में अबतक 37 लोगों की मौत 

जानकारी के मुताबिक, बंगाल में अबतक राज्य में अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement