पंचायत चुनाव में बमबारी से धुआं-धुआं बंगाल, दक्षिण परगना में तो TMC नेता ही आपस में भिड़े

दक्षिण परगना के भांगर में मंगलवार को ISF और TMC समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. TMC समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने ISF उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोक दिया. इस दौरान जमकर बमबारी भी हुई.

Advertisement
भांगर में पंचायत चुनाव में नामांकन से पहले बमबारी (फोटो-स्क्रीनग्रैब) भांगर में पंचायत चुनाव में नामांकन से पहले बमबारी (फोटो-स्क्रीनग्रैब)

ऋतिक

  • कोलकाता,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य में कहीं बमबारी तो कहीं गोलीबारी हो रही है. ऐसा नहीं है कि हिंसा केवल दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हो रही है, दक्षिण परगना में तो टीएमसी के दो गुट आपस में ही भिड़ गए हैं. 

दक्षिण परगना के भांगर में मंगलवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. टीएमसी समर्थकों पर आईएसएफ समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोक दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.  

Advertisement

इस दौरान भारी हिंसा भी हुई और बमबाजी से पूरा भांगर गूंज उठा. बीजेपी के मीडिया चीफ अमित मालवीय ने बमबारी का वीडियो शेयर कर कहा कि ममता बनर्जी के शासन में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने लिखा, "कल, विपक्षी उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए बम फेंके गए. ये वीडियो कोलकाता के बाहरी इलाके, बंगाल में सत्ता की सीट, न्यू टाउन के पीछे भांगर से हैं.  

 

कैनिंग में टीएमसी के दो गुट भिड़ गए 

साउथ 24 परगना के कैनिंग में बुधवार को टीएमसी के दो गुट नामांकन को लेकर एक बार फिर भिड़ गए. ब्लॉक अध्यक्ष सैबल लाहिड़ी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कैनिंग बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया. उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें तब रोका जब वे कैनिंग में बीडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. वहीं दूसरा गुट टीएमसी विधायक परेश राम का करीबी माना जाता है. इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.  

Advertisement

बांकुड़ा में बम से भरे दो बैग बरामद 

इससे पहले बांकुड़ा में दो कारों में बम से भरे दो बैग बरामद किए गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि इंदास में अराजकता पैदा करने के लिए दो कारों में बम लाए जा रहे हैं. उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने वाहनों की तलाश शुरू की और आखिर में बम लेकर आ रही गाड़ियों को पकड़ लिया गया. 

8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव   

राज्य चुनाव आयोग ने आठ तारीख को ही पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान किया था. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे. वहीं, 11 जुलाई को काउंटिंग होगी. नौ जुलाई से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरा जाएंगे. वहीं,15 जून नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement