पश्चिम बंगाल: मंत्री साधन पांडे की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट, फेफड़ों में है संक्रमण

हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उनका ब्रेन सही ढंग से काम कर रहा है. हालांकि, सीटी स्कैन में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला. हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि साधन पांडे ने हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

Advertisement
Bengal MINISTER SADHAN PANDE HOSPITALISED Bengal MINISTER SADHAN PANDE HOSPITALISED

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे पांडे
  • सांस लेने में तकलीफ और खांसी के बाद कराया गया भर्ती

वरिष्ठ टीएमसी नेता और बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे की तबीयत शुक्रवार रात को बिगड़ गई. उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे आईसीयू में हैं. बताया जा रहा है कि 70 साल के साधन पांडे के फेफड़ों में इंफेक्शन है. 

साधन पांडे की बेटी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ थी और खांसी थी. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें निमोनिया होने का पता चला. पांडे 9 बार के विधायक हैं. 

Advertisement

सीटी स्कैन में संक्रमण का पता चला

श्रेया पांडे ने कहा, हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उनका ब्रेन सही ढंग से काम कर रहा है. हालांकि, सीटी स्कैन में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला. हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि साधन पांडे ने हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पांडे राज्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं. साधन पांडे इस बार माणिकताला से विधानसभा चुनाव जीते हैं. वे इस सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement