दलबदल पर तलाक! सौमित्र खान ने पत्नी को भेजा डिवोर्स नोटिस

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेजा है. दरअसल, सुजाता ने कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ले ली. इससे सौमित्र नाराज हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद सौमित्र खान और उनकी पत्नी सुजाता (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद सौमित्र खान और उनकी पत्नी सुजाता (फाइल फोटो)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • कल टीएमसी में शामिल हुई थीं सुजाता मंडल
  • पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने जताई थी नाराजगी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेजा है. दरअसल, सुजाता ने कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ले ली. इससे उनके पति सौमित्र खान नाराज हो गए और तलाक देने की बात कह दी. आज सौमित्र खान की ओर से तलाक का नोटिस भी भेज दिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि सुजाता मंडल के टीएमसी का दामन थामने पर बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर भड़ास निकाली थी. उन्होंने कहा था कि टीएमसी ने उनका परिवार तोड़ दिया, अब वो जल्द तलाक देंगे. इसके बाद आज सौमित्र खान ने सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेज दिया है.

सुजाता ने बीजेपी पर लगाए थे कई आरोप
सुजाता मंडल ने टीएमसी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी पर कई सारे आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी राज्य में सत्ता के लालची लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. बीजेपी में किसी का सम्मान नहीं है. बीजेपी में अवसरवादियों और दागियों को जगह दी जा रही है. पार्टी के पुरान कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

सुजाता ने कहा- मैंने सौमित्र का बुरा कभी नहीं चाहा
सुजाता मंडल ने कहा कि पार्टी बदलने में पति-पत्नी का रिश्ता कहां से आ गया. मैं साफ करना चाहती हूं कि मैंने सौमित्र का बुरा कभी नहीं चाहा, वो अपनी जिंदगी में खुश रहें बड़ी तरक्की करें यही चाहती हूं. वो मुझे पत्नी मानें या ना मानें मैं अब भी उन्हें अपना पति मानती हूं, उनके नाम का सिंदूर मेरे माथे पर है.

बीजेपी कहती कुछ है और करती कुछ है: सुजाता
बीजेपी सांसद सौमित्र खान पर हमला बोलते हुए सुजाता मंडल ने कहा था कि एक ओर उनकी पार्टी कहती है कि तीन तलाक हमने खत्म कर दिया. वहीं दूसरी ओर सौमित्र खुले तौर पर तलाक की धमकी देते हैं. यानी बीजेपी कहती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी लालच के लिए टीएमसी में नहीं आई हूं, बीजेपी में मुझे सम्मान नहीं मिल रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement