Weather Updates: दिल्ली में गिर सकते हैं ओले, जानें किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. साथ ही आंधी-तूफान, बारिश के साथ ओलों के गिरने की पूरी संभावना है.

Advertisement
Weather Updates, दिल्ली में बारिश की संभावना Weather Updates, दिल्ली में बारिश की संभावना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. साथ ही आंधी-तूफान, बारिश के साथ ओलों के गिरने की पूरी संभावना भी जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने के आसार हैं.

Advertisement

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. बेमौसम बारिश के साथ ओले का भी सामना करना पड़ सकता है. राजधानी में न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

राजधानी में इस हफ्ते का मौसम का हाल

राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस जबकि सोमवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में रविवार सुबह शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस होने पर मौसम विभाग शीत लहर की घोषणा करता है. वहीं दो डिग्री सेल्सियस या इससे कम तापमान पर भीषण शीतलहर की स्थिति होती है.

#WATCH उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई।

मौसम विभाग के अनुसार मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। pic.twitter.com/gozMxPsF73

Advertisement
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2021

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, पंजाब के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, यूपी, बिहार और पंजाब में कोहरे की तीव्रता में कमी होने का अनुमान है.

हिमाचल में आंधी-तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को मैदानी इलाकों और निचली पहाड़ियों में गरज-चमक के साथ बारिश और शुक्रवार तक मध्य और ऊंची पहाड़ियों पर बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement