Weather Update: भारी बारिश के बाद भी राहत नहीं, फिर बढ़ गई गर्मी, इस राज्य में 44 डिग्री पहुंच गया तापमान

Weather Latest Updates: अब एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां कम हो रही हैं और तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पश्चिमी ओडिशा के शहर देवगढ़ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यहां भी बीते दिनों बारिश हुई थी.

Advertisement
Weather Updates Weather Updates

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • देवगढ़ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री हुआ
  • बारिश के बाद फिर बढ़ने लगा तापमान

Weather Forecast: पिछले कई दिनों से विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश के चलते मौसम में बदलाव आया था. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. अब एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां कम हो रही हैं और तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मॉनसून से पहले कुछ दिनों तक पारे के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी ओडिशा के शहर देवगढ़ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यहां भी बीते दिनों बारिश हुई थी.

Advertisement

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में लगभग 2-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है और केवल पांच मौसम केंद्रों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. रायगडा जिले के रामनगुडा शहर में 65 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद कोरापुट में 50 मिमी बारिश हुई है. 

एक बुलेटिन के अनुसार कालाहांडी, बोलांगीर, नुआपाड़ा, गजपति और कई अन्य जिलों में मध्यम बारिश हुई. इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर और कटक के जुड़वां शहरों में पारा स्तर क्रमशः 36.2 डिग्री सेल्सियस और 37.2 डिग्री सेल्सियस था.

मौसम विभाग ने नबरंगपुर, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति, क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और पूर्वी बिहार से उत्तर-तटीय आंध्र प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा के प्रभाव में अगले पांच दिनों में ओडिशा में फिर से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement