Weather Forecast: दिल्ली में करवट ले सकता है मौसम, आज हल्की बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट

Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दो दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि मैक्सिमम टेम्परेचर 22 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा, हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, तीन दिसंबर को तापमान और कम हो सकता है.

Advertisement
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी सर्दी (PTI) Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी सर्दी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • बारिश से बढ़ेगी सर्दी
  • कोहरे ने भी दी दस्तक

Weather Update, Delhi Winter, Delhi Temperature, IMD Forecast: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. दिसंबर महीने की शुरुआत होने के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले समय में राजधानी में ठंडक के और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर से फरवरी के बीच दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ सकती है. इसके अलावा, राजधानी में गुरुवार को बारिश का भी अनुमान जताया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दो दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि मैक्सिमम टेम्परेचर 22 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा, हल्की बारिश हो सकती है. तीन दिसंबर को तापमान और कम हो सकता है. न्यूनतम टेम्परेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. शनिवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट और दर्ज की जा सकती है. 4 दिसंबर को टेम्परेचर 11 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है. 

सर्दी के साथ घट रही विजिबिलिटी
दिल्ली में तापमान में गिरावट आने के साथ ही कोहरा भी शुरू होने लगा है. बुधवार की सुबह 500 मीटर की विजिबिलिटी रही. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी कोहरे के जारी रहने का अनुमान है. IMD के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास इलाके- नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज बारिश हो सकती है. ठंडक और बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों के अलावा, फारुखनगर, उत्तर प्रदेश के देबई, नरौरा, सहसवां, अतरौली, अलीगढ़, राजस्थान के भरतपुर और बालाजी में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement

वहीं, चक्रवात जवाद के चलते मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया है. तूफान चार दिसंबर की सुबह दस्तक दे सकता है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने की आशंका है. बंगाल सरकार की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, चार और पांच दिसंबर को अधिक से अधिक बारिश होने की संभावना है. कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, मिदनापुर, हावड़ा, नादिया आदि इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. समुद्र के तटों के नजदीक वाले इलाकों में इस दौरान 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement