Weather Today: देश के इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली से UP तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम का दौर जारी है. यहां के मौसम में आज यानी शनिवार को कोई खास तब्दीली होनी की उम्मीद नहीं है. वहीं, देश के दक्षिणी हिस्सों जैसे-तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

Advertisement
Rainfall Alert (File Photo) Rainfall Alert (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

देश के ऊपरी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है और निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण अपना कहर बरपा रहा है. आइये जानते हैं, आज कैसा रहेगा दिल्ली का हाल और किन राज्यों में आज भी बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम का दौर जारी है. यहां के मौसम में आज भी कोई खास तब्दीली होनी की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में आज कोहरा और स्मॉग का मिश्रण देखने को मिलेगा और सूरज की तपिश कम रहेगी. हालांकि, अधिकतम तापमान अब भी 30 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो सफर के मुताबिक, आज दिल्ली का एक्यूआई 486 रह सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

यूपी के मौसम का हाल

UP weather update

उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसा मौसम रहने की संभावना है. हालांकि राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर बेहतर रह सकता है. लखनऊ में आज आसमान साफ रहने की उम्मीद है. वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नोएडा में हल्का कोहरा और स्मॉग की चादर देखने को मिलेगी और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

Advertisement

इन इलाकों में बारिश के आसार

देश के दक्षिणी हिस्सों जैसे-तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है और झारखण्ड के कुछ हिस्से में भी बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement