योग दिवस पर श्रीनगर में बारिश, दिल्ली में भी छाए राहत के बादल, जानें देशभर का मौसम

योग दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के डल झील किनारे बने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में योग दिवस कायर्क्रम में शामिल होंगे. हालांकि, बारिश के चलते इस कार्यक्रम में देरी हो रही है.

Advertisement
International Yoga Day Weather Updates International Yoga Day Weather Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

आज, 21 जून, 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. देश और दुनियाभर में सुबह से ही जगह-जगह योग के कार्यक्रम चल रहे हैं. ऐसे मौके पर आज (21 जून) मौसम भी मेहरबान नजर आ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत के बादल छाए हुए हैं और कश्मीर में सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि आज पीएम मोदी श्रीनगर के डल झील किनारे बने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में योग दिवस कायर्क्रम में शामिल होंगे. हालांकि, बारिश के चलते इस कार्यक्रम में देरी हो रही है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. ये कार्यक्रम श्रीनगर में सुबह 6:40 पर शुरू होना था. जिसमें करीब 20 मिनट के भाषण के बाद सुबह 7 बजे से प्रधानमंत्री के सामूहिक योग का प्रोग्राम था. हालांकि, बारिश के चलते इसमें देरी हो रही है.

श्रीनगर में बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान में आज कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना जताई थी. वहीं, आज सुबह से ही श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी है. जम्मू कश्मीर के अलावा आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख यानी उत्तरी भारत के सभी पहाड़ी इलाकों में आज अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

Advertisement

इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, पूर्व और उत्तर-पश्चिम राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत व मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

मेघालय, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, दक्षिण ओडिशा, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

दिल्ली का मौसम

सख्त गर्मी से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लू की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को सुबह-सुबह सुहावने मौसम का एहसास हुआ. दिल्ली में 21 जून यानी शुक्रवार को बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई और कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. आसमान में बादल होने की वजह से तापमान में कमी देखी जा सकती है. आज दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री जा सकता है.

Advertisement
Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली में आज छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है. हालांकि ये राहत बस आज के लिए है. कल से एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू होगा और अगले हफ्ते की शुरुआत फिर हीटवेव से होगी. कहा जा सकता है कि एक हफ्ते की लू के बाद दिल्लीवालों को मॉनसून राहत मिल जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 28 जून से 30 जून के बीच मॉनसून दस्तक दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement