Weather Update: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

16 नवंबर यानी गुरुवार को होने जा रहे साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
Rainfall prediction for CWC world cup 2023 2nd semifinal Rainfall prediction for CWC world cup 2023 2nd semifinal

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर यानी गुरुवार को होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दो दिन यानी 16 और 17 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है. इसके चलते वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले का खेल बिगड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र एक अवसाद बदलने के चलते अगले दो दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है.

Advertisement

बंगाल के कई जिलों में 16 और 17 नवंबर को बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने बताया कि 16 नवंबर को बंगाल के कई जिलों भारी बारिश होगी और 17 नवंबर को इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होगी. फिलहाल 16 से 18 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के तटों और उसके आसपास समुद्र में न जाने की भी सलाह दी गई है. इस बीच, ओडिशा के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. आईएमडी ने 16 नवंबर को ओडिशा के पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेमी) की चेतावनी जारी की है.

बालासोर और भद्रक जिलों में ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने 17 नवंबर को बालासोर और भद्रक जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) का अनुमान लगाया है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 16 से 18 नवंबर तक नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में और 17 नवंबर को दक्षिण असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है.

Advertisement

मछुआरों को समुंद्र में न जाने की सलाह

आईएमडी के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने मछुआरों से अनुरोध किया है कि वे 15 नवंबर से 18 नवंबर तक समुद्र में न जाएं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक रहेगी.

क्या है मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर यानी मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और उससे सटे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. यह एक अवसाद में बदल गया और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 510 किमी दक्षिण-पूर्व, 650 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित हो गया है.

आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक 16 नवंबर की सुबह 8.30 बजे पारादीप (ओडिशा) और दीघा (पश्चिम बंगाल) से 790 किमी दक्षिण में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव गहरे दबाव में तब्दील होने और 18 नवंबर को उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों तक पहुंचने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement