Weather Updates: इस हफ्ते दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश! तापमान में आएगी गिरावट

समय से पहले आई गर्मी के बीच दिल्ली वालों को इस तपिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Updates: दिल्ली में बारिश की संभावना Delhi Weather Forecast Updates: दिल्ली में बारिश की संभावना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

समय से पहले आई गर्मी के बीच दिल्ली वालों को इस तपिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण रविवार को राजधानी में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह आसमान साफ रहने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. अनुमान के मुताबिक हवाओं के चलने का सिलसिला 5 मार्च से ही शुरू हो जाएगा. हवाओं के कारण दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इस हफ्ते पहाड़ी राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. इसका असर भी मैदानी इलाकों वाले राज्यों पर पड़ेगा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में कुछ हद तक गर्मी के कहर से राहत मिल सकती है.

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 5 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश और इसके आस-पास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है. उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिसका असर पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों वाले राज्यों पर भी होगा. इस दौरान 7 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. हालांकि सोमवार से मौसम कमजोर होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement