मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में एसडीआरएफ की टीमें लोगों के राहत-बचाव कार्य में लगी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, बिहार, वेस्ट मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
Flood in Bihar: बिहार के कई जिले अभी बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार के दरभंगा में सैलाब की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरभंगा में 2220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. खेल-खलियान, सड़क-स्कूल अब भी डूबे हुए हैं. बाढ़ की वजह से हजारों लोग दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं, बिहार के मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरियारपुर प्रखंड में स्टेट हाईवे 333 के किनारे बसे गांव में पानी भरने लगा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भारी बारिश, मौसम विभाग ने 33 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
गुजरात में बीते हफ्ते भर से आसमानी आफत करह बनकर टूटी है. पाटण में महज कुछ घंटे की बारिश से सड़कों पर सैलाब आ गया. कुछ मकान भी बाढ़-बारिश की चपेट में आकर जमीदोज हो गए. गुजरात के मेहसाणा में भी भारी बारिश के बाद सड़कों पर समंदर जैसे हालात हैं. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक भी लगा.
उत्तराखंड के रामनगर में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर आईं तो लोगों की जान पर बन आई है. पिथौरागढ़ में आसमानी आफत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार बारिश में टूटते पहाड़ मुश्किल का सबब बने हुए हैं. यहां के बांसबगड़ इलाके में पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर टूटकर नीचे गिर रहे हैं. इसकी वजह से 40 परिवार खतरे की जद में हैं. लोगों ने सरकार से सुरक्षित स्थानों में भेजने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में बारिश और हाई टाइड के अलर्ट के बीच गणेश उत्सव की धूम
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद वाराणसी में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से कई घाट डूब गए हैं. राज्य के 16 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अकेले बाराबंकी में 80 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 हजार से ज्यादा परिवार बाढ़ की चपेट में हैं.
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 22 अगस्त को कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. जिसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
VIDEO-यूपी: बाढ़ से टापू बने गांव, तटबंध पर इंसान! GROUND REPORT
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, हाथरस, मथुरा, नजीबाबाद और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Rain) हो रही है. बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 22 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है.