बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. जो जल्द ही और प्रभावी हो जाएगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी तटों पर बने ट्रफ के सक्रिय होने से ओडिशा, बंगाल, कर्नाटक और केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान है.
कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालत
दक्षिण और उत्तर पूर्व के राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से काफी तबाही हुई है. कर्नाटक के उडुप्पी में बारिश से स्थिति काफी गंभीर है. एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव के काम में जुटी हैं. कर्नाटक में नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
मुंबई मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक दक्षिणी कोंकण के कुछ हिस्सों में 21 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मुंबई और ठाणे में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई और ठाणे में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में गर्मी जारी
जबकि उत्तर भारत में इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दिनों से बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 24 सितंबर के दौरान दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. पिछले दो दिनों में हल्की बारिश होने से बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और रायपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
राज्यों का मौसमी पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार कर्नाटक, उत्तरी केरल, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि गुजरात, तेलंगाना में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
aajtak.in