Weather Today: ठंड से नहीं राहत...कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Today Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold) और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. ठिठुरन वाली ठंड के बीच सुबह-शाम के समय घना कोहरा (Fog) देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Cold and Fog in India (फाइल फोटो-PTI) Cold and Fog in India (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शीतलहर
  • कई राज्यों में अगले 4 दिन रहेगा घना कोहरा
  • सर्दी के बीच दिल्ली की हवा भी बहुत खराब

Today Weather Forecast: दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर से लेकर पश्चिम भारत तक फिलहाल ठंड (Cold-winter) से राहत मिलने वाली नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहेगा.  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold) और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. जिससे तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठिठुरन वाली ठंड के बीच सुबह-शाम के समय घना कोहरा (Fog) देखने को मिल रहा है.

Advertisement

 
कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम है कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ कई ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण विभिन्न राज्यों की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से (Trains delayed) चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी घना कोहरा छाया रहेगा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 3 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौमस के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज भी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा जबकि दिन भर मध्यम या हल्के बादल छाए रहेंगे. सबसे सर्द दिन रहने के साथ सूरज चमकने की संभावना कम ही है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे से दृश्यता यानी विजिबिलिटी घटी है. कई जगह 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी के कारण यातायात भी प्रभावित है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा 'बेहद घना', 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच 'घना', 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच 'मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को 'हल्का' माना जाता है. 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया है. दिल्ली में सुबह के समय औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 301 दर्ज किया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement