Weather Updates: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदल रहा देश के कई राज्यों का मौसम, दिल्ली में 14 डिग्री न्यूनतम तापमान

देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( Western Disturbance) एक्टिव है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तापमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Updates Delhi Weather Forecast Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • राजस्थान में बारिश से तापमान में गिरावट
  • पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इन दिनों देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( Western Disturbance) एक्टिव है. जिसकी वजह से कई राज्यों के मौसम का मिजाज बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है.

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तापमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 2-3 दिन से न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है जो इस साल इस समय के लिए सामान्य है. 

Delhi Weather Forecast Today 14 March 2021

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बादलों और हवाओं ने दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.

राजस्थान में बारिश से बदला मौसम

राजस्थान के कई जिलों में बारिश और हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisement

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इस समय आगे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार के ऊपर ट्रफ के रूप में मौजूद है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

जबकि सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी उत्तर ओडिशा, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तरी हरियाणा में छिटपुट बारिश का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement