मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बारिश की तीव्रता के मद्देनजर कई राज्यों में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग (IMD) ने कहीं रेड तो कहीं येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. जबकि महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy to Heavy Rain) की चेतावनी है. बता दें कि बारिश, तूफान और बादल फटने (Cloud Brust) की कई घटनाओं से कम से कम तीन राज्यों में तबाही मची है. पहाड़ी राज्यों में हालात बेकाबू हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में अगले 48 घंटे में भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 17 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. जबकि 18-19 जुलाई को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है.
राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय के इंतजार के बाद दक्षिण-पश्चिम आज यानी मंगलवार को मॉनसून की एंट्री के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली में थोड़ी देर राहत के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. साथ ही बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया है. जलभराव के कारण शहर में कई जगह जाम लग गया है.
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) के लिए भी कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश तो कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए यलो अलर्ट है. मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और प.बंगाल के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट है. इसके अलावा कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट है.
बिहार के कई जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं. मोतिहारी में कल्याणपुर में सोमवती नदी पर बनाया गया बांध टूटने की वजह से 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ आ गई है. बांध टूटने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच ग. पूरे कल्याणपुर में हालात चिंताजनक हैं.
राजधानी दिल्ली में देर से सही मॉनसून ने दस्तक दी तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश से जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ी है. एम्स सर्किल पर फ्लाई ओवर पर जहां भारी ट्रैफिक जाम लग गया तो वहीं बारिश के बाद पुल प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
(अरविंद ओझा का इनपुट)
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे में पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, रोहतक, नूंह, सोहाना, झज्जर, राजौंद, फरुखनगर, नरवाना, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, बरवाला, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, खेकरा, खतौली, मोदीनगर, खुर्जा, मेरठ और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में आज (मंगलवार) सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक हुई बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान सफदरजंग में 2.5 CM, आयानगर में 1.3 एमएम, पालम में 2.4 एमएम, रिज एरिया में 1.0 एमएम और लोधी रोड में 1.94 एमएम बारिश हुई है.
हिमाचल में भी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं. लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में पहाड़ दरके जबकि धर्मशाला में बादल फटा. बादल फटने (Cloud Brust) की इन घटनाओं में बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. कई घर गिर गए. नदी नालों में उफान है.
Delhi Rain: एक घंटे की बारिश में लबालब हुई दिल्ली, कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने लोगों के जन-जीवन को काफी प्रभावित किया है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. सड़क पर मलबा आने की वजह से मार्ग बाधित हो गया है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली पहुंचने के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, बारिश के बाद कुछ इलाकों में जलभराव (Waterlogging) होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.
दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है. राष्ट्रीय राजधानी के तापमान (Temperature) में गिरावट आई है.
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड के चलते रास्ता बंद हो गया. जिसके बाद गाड़ियों को कटौला कुल्लू मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया.
मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड में यलो अलर्ट तो वहीं, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. जबकि गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्से और असम के लिए भी ऑरेंज अलर्ट है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में अगले 2 घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक करनाल, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, रोहतक, नूंह, सोहाना, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, खेकरा, खतौली, मोदीनगर में बारिश हो सकती है.
Delhi Monsoon Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार मॉनसून की एंट्री हो गई है. राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) सुबह में झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.