राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में घने कोहरे के कारण आसमान में धुंध की चादर है. कोहरे की वजह से कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे की घनी परत के कारण कुछ इलाकों में विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ.
यातायात प्रभावित, फ्लाइट्स पर भी असर
घने कोहरे की वजह से आसमान में धुंध और कम विजिबिलिटी से एक तरफ जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी तो वहीं कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं.
जानकारी के मुताबिक बिहार, यूपी, दिल्ली और कोलकाता में धुंध की वजह से कई उड़ानों की आवाजाही में देरी का अनुमान है. कोलकाता एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंचने से फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’, 50 से 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 के बीच विजिबिलिटी होने पर कोहरे को ‘हल्का’माना जाता है.
भारत मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि नमी युक्त हवा की गति कम होने की वजह से कई इलाकों में घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया है.
aajtak.in