Weather Today: दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, राजस्थान-मध्य प्रदेश में बाढ़ से बुरा हाल, जानें मौसम

मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में आज यानी 03 अगस्त के लिए बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है.

Advertisement
@Indiametdept, Delhi Weather Forecast updates @Indiametdept, Delhi Weather Forecast updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

Today Weather Forecast Latest Updates: उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के उत्तरी भागों के मैदानी इलाकों में अगस्त-सितंबर के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में आज यानी 03 अगस्त के लिए बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मॉनसून (Monsoon) की ट्रफ रेखा राजस्थान से होते हुए बंगाल की तरफ जा रही है, जिससे कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं.

Advertisement

दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) यानी 03 अगस्त को भी बारिश होने का अनुमान है. IMD ने दिल्ली में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ  स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

Delhi Weather Forecast Today 3 August 2021 IMD Updates


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 03 अगस्त को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक 07 अगस्त तक बारिश का रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Flood in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ 
पानी की कमी की मार से अक्सर कराहते राजस्थान को इस बार बरसात के पानी ने मारा है, आलम ये है कि राजस्थान के कई शहरों में बेहिसाब बरसात के बाद बाढ़ जैसा मंजर है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.

Advertisement

Madhya Pradesh Rain ALert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में भी राजस्थान जैसा ही हाल है. राज्य के कई इलाकों में मॉनसून की मेहरबानी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, बांध लबालब हो गए हैं. नदी नाले उफान पर हैं, गावों में पानी भर रहा है. भारी बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों से सेना के हेलिकॉप्टरों ने लोगों को बचाया. राज्य के श्योपुर जिले में बाढ़ के कारण जलमग्न हुई इमारत से 60 लोगों को बचाया गया है.

इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को मौसम की मार से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है.

अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना
भारत के उत्तरी भागों के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगस्त-सितंबर के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement