Weather Forecast: उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें आज कहां होगी बारिश और कहां बर्फबारी

एक बार फिर 17 से 20 मार्च के बीच देश के कई राज्यों में मौसम बदलने जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में भी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना हैं. जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा आज मौसम.

Advertisement
कई राज्यों में आज बारिश की संभावना कई राज्यों में आज बारिश की संभावना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना
  • उत्तराखंड में हो सकती है बर्फबारी
  • पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश

Weather forecast: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. 17 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. 

Advertisement

आज इन राज्यों में बारिश की संभावना
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार में आज मौसम साफ रहेगा.हालांकि, यहां अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव नजर आ सकता है.

आगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसी के साथ यहां तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश के विदर्भ में 17 से 20 मार्च और छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को मौसम का यही हाल देखने को मिल सकता है. स्काईमेट के अनुसार, ओलावृष्टि के साथ लंबे समय तक गरज के साथ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 18 मार्च से 22 मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दोपहर और शाम के वक्त आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जिले के अलग-अलग स्थानों पर और जिले के अधिक से अधिक स्थानों पर हल्की बर्फबारी (2.5 सेमी तक) हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement