Weather Forecast Updates: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूर्वोत्तर राज्यों में, तेलंगाना, मराठवाड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा समेत भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 1 घंटे में करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
ऐसा रहेगा पश्चिमी और दक्षिण भारत का मौसम:
राजस्थान में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है और वहीं दक्षिण भारत में भी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
15 से 20 अप्रैल तक के मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं. 17 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी गिरावट बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, तेज हवाओं के साथ काफी भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश के आसार हैं. वहीं अगले 24 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की आशंका जताई जा रही है.
दिल्ली के हफ्ते भर के मौसम का पूर्वानुमान:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज (गुरुवार) सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 21.5 डिग्री सेल्सियस बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. जबकि 16 अप्रैल यानी कल आंधी बारिश की संभावना है. ऐसे में मौसम के बदलाव के साथ दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
17 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई जा रही है. वही 18 और 19 अप्रैल को दिन में तेज हवाओं के चलने की आशंका है.
aajtak.in