'हम पर युद्ध थोपा गया, इसका जवाब देंगे', भारत की एयरस्ट्राइक से तिलमिलाए PAK पीएम शहबाज

भारत की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर "कायराना हमले" किए गए हैं.

Advertisement
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

भारत की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर "कायराना हमले" किए गए हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने लिखा, 'पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है.

Advertisement

शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना और राष्ट्र दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं. हम कभी भी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे.'

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से झगड़ा हमारा मकसद नहीं, सिर्फ आतंकी ठिकाने टारगेट...', एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का बड़ा बयान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. इसमें कहा गया है कि भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 'आधीरात के साए में हम पर अटैक...', भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहा पाकिस्तानी मीडिया?

Advertisement

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था.'

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement