गंभीर किस्म के अपराधियों को पकड़ते समय पुलिस टीम कई बार हमलों का शिकार हो जाती है. अपराधी का साथी या परिवार कभी धारदार हथियार गोला-बारूद से पुलिस पर अटैक करते रहे हैं. लेकिन असम के लखीमपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ड्रग पेडलर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर अनोखे अंदाज में हमला किया गया है. गांववालों ने यहां आने वाले कई पुलिसकर्मियों को दांत से काटकर घायल कर दिया है.
दरअसल, लखीमपुर जिले के बोंगलमारा के नंबर 2 अहमदपुर गांव में पुलिस को ड्रग पेडलर के बारे में पुख्ता सूचना मिली. इस सूचना को आधार बनाकर पुलिस की एक टीम बनाई गई. इस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापा मारा और उसे अरेस्ट कर लिया. लेकिन अचानक ही गांववालों की भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस भीड़ में करीब 50 से ज्यादा लोग थे. अचानक हुए इस हमले से कई पुलिसवाले घायल हो गए.
50 से ज्यादा लोग हिरासत में
अटैक कर भीड़ में शामिल गिरफ्तार शख्स के परिजन उसे छुड़ाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद अगली सुबह पुलिस पर हमला करने वालों की धरपकड़ के लिए एक और टीम का गठन किया गया, जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी लखीमपुर के एसपी को मिली. इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. इन्हें अलग-अलग पुलिस थानों और चौकियों पर रखा गया है.
पटना: पुलिस पर हुआ था पथराव
पुलिस पर हमले का ऐसा ही एक मामला 19 अगस्त 2023 को बिहार की राजधानी पटना में भी सामने आया था, जहां आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. आरोपियों के परिजनों ने घर की छत से जमकर पथराव किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने 3 महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पकड़े गए लोगों को छुड़ा ले गए थे
दरअसल, पुलिस मारपीट के एक मामले में वांछित शंभू राय, पारस राय और परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गई थी. मगर, आरोपियों के घरवालों ने पुलिस फोर्स पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था. आरोपियों के परिवार के सदस्य पकड़े गए लोगों को भी छुड़ा ले गए थे.
aajtak.in