Vijayadashami 2021: देशभर में आज विजयादशमी की धूम है. कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर दशहरा मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी ने भी ट्वीट किए हैं.
पीएम मोदी ने लिखा कि विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लिखा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे.
राजनाथ सिंह, सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि विजयादशमी के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!'
aajtak.in