10 हजार की उम्मीद थी, एक्टर विजय की एक झलक पाने को उमड़ आए थे 50 हजार फैंस!

तमिलनाडु के करुर में विजय की रैली में 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. कई लोग बेहोश हो गए, पुलिस ने लाठीचार्ज किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सीएम स्टालिन ने जांच के आदेश दिए और रविवार को करुर दौरे पर जाएंगे.

Advertisement
एक्टर विजय जब भाषण दे रहे थे तब बताया जा रहा है कि भगदड़ मच गई. (Photo- Screengrab) एक्टर विजय जब भाषण दे रहे थे तब बताया जा रहा है कि भगदड़ मच गई. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

तमिलनाडु के करुर में शनिवार को टीवीके प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की चुनावी रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस घटना में 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. आयोजकों ने पहले 10,000 लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन करीब 50,000 लोग मात्र 1.20 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में इकट्ठा हो गए.

Advertisement

भारी भीड़ के बीच कई कार्यकर्ता और बच्चे दबाव के कारण बेहोश हो गए. स्थिति बिगड़ने पर विजय ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने को कहा और पानी की बोतलें वितरित करवाईं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी और जिला कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस बीच, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को "चिंताजनक" बताया और तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सेंथिल बालाजी, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियन और जिला कलेक्टर से बात की और तिरुचिरापल्ली के मंत्री अंबिल महेश को तुरंत मदद के लिए भेजा. स्टालिन रविवार को करुर का दौरा करेंगे.

Advertisement

हादसे के दौरान एक 9 साल की बच्ची लापता हो गई. विजय ने पुलिस और अपने कार्यकर्ताओं से बच्ची की तलाश में मदद करने की अपील की. कई लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मेडिकल टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement