Vijay Diwas 2021: पाकिस्तानी सेना ने टेके थे भारत के सामने घुटने, ये मैसेजेस भेज विजय दिवस को करें याद

Vijay Diwas 2021 Wishes: साल 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ और 13 दिनों तक चला. युद्ध आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर को समाप्त हुआ था. 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 

Advertisement
Vijay Diwas images Vijay Diwas images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1971 में भारत ने पाक को चटाई थी धूल
  • आज ही अस्तित्व में आया था बांग्लादेश

Vijay Diwas Messages, Wishes, Quotes: विजय दिवस (Vijay Diwas 2021) भारत में हर साल 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर देश की जीत को लेकर मनाया जाता है. इसी युद्ध में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश बना था. इस साल देश 50वां विजय दिवस मनाया जा रहा है. युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साल 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ और 13 दिनों तक चला. युद्ध आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर को समाप्त हुआ. 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 

Advertisement

यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण भी था. आज के दिन को 'बांग्लादेश मुक्ति दिवस' भी कहा जाता है और यह पाकिस्तान से बांग्लादेश की आधिकारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है. 1971 के युद्ध के दौरान तकरीबन 3900 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 9851 सैनिक घायल हो गए थे. 

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (16 दिसंबर) को 1971 के युद्ध के दौरान सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को याद किया और इसे स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर 'भारत के सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय' बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''स्वर्णिम विजय दिवस' के अवसर पर हम 1971 के युद्ध के दौरान अपने सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को याद करते हैं. 1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. हमें अपने सशस्त्र बलों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.'' विजय दिवस के अवसर पर आप अपने करीबियों को ये मैसेजेस, एसएमएस भेजकर शहीदों के बलिदान को याद कर सकते हैं...

Advertisement

Vijay Diwas 2021 Messages, SMS, Wishes, Quotes in Hindi

- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.
विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत.

- हम खून की किस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ खाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यों नहीं होता.
शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत.

- दिलों में हौसलों का तूफान लिए फिरता हूं, मैं हिंदुस्तान हूं, पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं, मैं भारतीय सेना हूं.
विजय दिवस की शुभकामनाएं

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू, दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल.
विजय दिवस की ढेर सारी बधाई

- कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है
जय हिन्द जय भारत

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement