तमिलनाडु के कुड्डालोर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां वन्यजीवों के संरक्षण करने वाले एक शख्स ने रिहाइशी इलाके में घुसे एक सांप को पकड़ लिया. लोग हैरान तब रह गए, जब इस शख्स ने सांप को बोतल से पानी पिलाया. वहीं सांप भी बिना हलचल किए, पानी पीते हुए नजर आया.
वन्यजीवों के संरक्षण करने वाले इस शख्स का नाम सेल्वा है. वो इंसानों की बस्तियों में घुस आने वाले सांपों को पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ कर आते हैं. सेल्वा को हाल में सूचना मिली थी कि एक सांप रिहाइशी बस्ती में घुस आया है. जब सेल्वा ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ा तो सांप के हावभाव से लगा कि प्यास से वो बेहाल है और उसे पानी पिलाने की जरूरत है.
सेल्वा ने सांप की पूंछ को पकड़ कर उसे एक बोतल से पानी पिलाना शुरू किया. सांप को बिना किसी हलचल शांति के साथ बोतल से पानी पीते देख वहां मौजूद सभी लोग भी हैरान रह गए. सेल्वा ने फिर सांप को टोकरी में रखा और जंगल के इलाके में छोड़ आए. जैसे ही गर्मियों में तापमान बढ़ता है सांप तपती मिट्टी से बचने के लिए रिहाइशी इलाकों का रुख करना शुरू कर देते हैं. सेल्वा ने पिछले एक पखवाड़े में 50 से अधिक सांपों को रिहाइशी इलाकों से पकड़ कर जंगल में छोड़ा है.
बता दें कि इससे पहले सांप को बचाने का हैरान कर देने वाला एक वीडियो इस साल फरवरी में सामने आया था. इस वीडियो को IRSअधिकारी नवीन ट्रम्बू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता था कि एक कोबरा कुंए में गिरा हुआ था. कोबरा को देखते ही डर लगता है कि वो डस ना ले, लेकिन एक शख्स हिम्मत कर उसे पकड़ लेता है और एक दूसरे शख्स की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाल देता है.
प्रमोद माधव