वाराणसी: बिजलीकर्मी करेंगे हड़ताल, निपटने के लिए प्रशासन ने बनाया ये प्लान

वाराणसी में कंट्रोल रूम में किसी भी स्थिति से निपटने और प्राप्त सूचनाओं तात्कालिक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 4 शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाएगी. विद्युतकर्मियों के संभावित हड़ताल से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है.

Advertisement
वाराणसी में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करे बिजलीकर्मी (पीटीआई) वाराणसी में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करे बिजलीकर्मी (पीटीआई)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST
  • कमिश्नरी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
  • आधी रात से होगा शुरू, 24 घंटे कार्यरत रहेगा
  • 4 शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी करेंगे कर्मचारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विद्युतकार्मियों की प्रस्तावित हड़ताल को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 0542-2502158 है और यह रविवार की आधी रात से चालू हो जाएगा और 24 घंटे कार्यरत रहेगा. विद्युतकर्मी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

कंट्रोल रूम में किसी भी स्थिति से निपटने और प्राप्त सूचनाओं का तात्कालिक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 4 शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाएगी. विद्युतकर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है.

Advertisement

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विद्युत कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले संभावित हड़ताल के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर उसके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया है. इस स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से लगातार कॉर्डिनेशन किया जा रहा है.

3 कंट्रोल रूम बनाए गए

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों की संभावित हड़ताल के मद्देनजर वाराणसी में क्रमशः 1912 टोल फ्री नंबर, भिखारीपुर स्थित कंट्रोल रूम 0542-2300136 और सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर 0542-2221944 सहित कुल तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तीनों कंट्रोल रूम पर अधिकारियों की तैनाती कराते हुए इसे 24 घंटे क्रियाशील कराया गया है. स्थानीय लोग विद्युत विभाग से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर इस पर संपर्क कर सकते हैं, जिस पर उनकी समस्याओं का उचित निराकरण कराया जाएगा.

कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर चिह्नित किए गए स्थानों पर विद्युत विभाग की मांग के अनुसार पुलिसकर्मियों का आकलन करते हुए तैनाती पुलिस विभाग द्वारा की गई है. विद्युत विभाग द्वारा सभी सब स्टेशनों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेसर्स प्राइम वन से कर्मचारियों की आपूर्ति कराई गई है. सब स्टेशनों पर कुल 393 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसी प्रकार 440 (1) 220 (4) 132 (4) केवीए के सब स्टेशन कुल 09 पर भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती पॉवर ट्रांसमिशन विभाग द्वारा की गई है.

रिटायर लोगों की सेवाएं 

विद्युत वितरण कार्य के अनुरक्षण कार्य हेतु बैकअप व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के विद्युत अनुभाग से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर ली गई है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 201 डिप्लोमा होल्डर की सूची और 3,052 सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है.

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत कुल 1,688 विद्युत कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई गई है. यही नहीं मुख्य कोषाधिकारी से सेवानिवृत्त विद्युत विभाग के 377 लोगों की सूचना उपलब्ध कराई गई है. आवश्यकतानुसार इन लोगों की ड्यूटी लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी.

Advertisement

भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय परिसर के अंदर एवं आस-पास के क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement