Vande Bharat Train: गलती से नॉन-वेज खाना परोसने पर बुजुर्ग ने वेटर को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने IRCTC के पैंट्री कर्मचारी को गलती से मांसाहारी भोजन परोसने पर थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

अनुपम मिश्रा

  • हावड़ा,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 26 जुलाई को एक बुजुर्ग को शाकाहारी भोजन की जगह नॉन-वेज फूड परोसने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वंदे भारत में सफर कर रहे एक बुजुर्ग यात्री को गलती से मांसाहारी खाना परोस दिया गया और उन्होंने बिना दिशा-निर्देश पढ़े वह भोजन खा लिया, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह खाना नॉन-वेज है. इस बात को लेकर बुजर्ग व्यक्ति को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्रेन के वेटर को थप्पड़ जड़ दिया. 

वंदे भारत में गलती से परोसा गया नॉन-वेज खाना

ट्रेन में हुई इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे अपलोड कर दिया, जिसके बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई इस लापरवाही पर जमकर बहस कर रहे हैं.
 

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बात को लेकर ट्रेन में बहुत शोर हो रहा है और कैटरिंग स्टाफ बुजुर्ग व्यक्ति से माफी मांगने पर जोर दे रहा है. वहीं यात्रियों का कहना है कि नॉन-वेज परोसने की गलती पर उन्हें वेटर को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था बल्कि शांति से बात करनी चाहिए थी. जबकि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बात पर डटे रहते हैं. हालांकि, अंत में वह यात्रियों के दबाव में वेटर से माफी मांगते भी दिखाई देते हैं. 

रेलवे की तरफ से आया बयान

इस पूरे मामले पर पूर्वी रेलवे के CPRO ने एक बयान जारी कर कहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को गलती से मांसाहारी भोजन परोसा गया था, लेकिन उन्होंने खाया नहीं. वहीं उस यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर सहयात्री नाखुश हो गए और बाद में मामला शांत हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement