Advertisement

LIVE: तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

aajtak.in | देहरादून | 10 मार्च 2021, 6:08 PM IST

उत्तराखंड में शुरू हुआ सियासी उठापटक का खेल 24 घंटे में खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत अब नए मुख्यमंत्री बनेंगे. अब से कुछ देर में वो देहरादून में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आज देहरादून में विधायक दल की मीटिंग हुई और तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी.

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत

हाइलाइट्स

  • तीरथ सिंह रावत के हाथ में उत्तराखंड की कमान
  • शाम चार बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते दिन ही छोड़ा था पद
6:08 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई 

Posted by :- Ashish Mishra

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे.

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

एमपी के सीएम शिवराज ने भी दी बधाई

Posted by :- Ashish Mishra

सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट में लिखा मैं तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं. राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा. 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

तीरथ सिंह रावत को यूपी के सीएम ने दी बधाई 

Posted by :- Ashish Mishra

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है.

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत को पीएम मोदी ने दी बधाई 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर अब से कुछ देर पहले तीरथ सिंह रावत ने शपथ ली. ऐसे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.

Advertisement
4:06 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था. 

3:46 PM (4 वर्ष पहले)

तीरथ सिंह रावत ने बताया पार्टी में विरोध से कैसे निपटेंगे? 

Posted by :- Ashish Mishra

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा. मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

तीरथ सिंह रावत ने बताया सफलता में किसका हाथ? 

Posted by :- Ashish Mishra

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया. अटल जी ने हमारे साथ ज़मीन पर बैठकर खाना खाया, ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली. मेरी सफलता में संघ से प्रेरणा मिली. पत्नी, माता पिता सबका हाथ है. 

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा: तीरथ सिंह रावत

Posted by :- Ashish Mishra

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह पदभार दिया. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. 
 

Advertisement
3:16 PM (4 वर्ष पहले)

शाम चार बजे शपथ लेंगे तीरथ सिंह रावत

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी यूनिट में पैदा हुए विवाद के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है. बुधवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री चुना गया है. मौजूदा वक्त में तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं. शाम चार बजे वो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.