गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे.
सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट में लिखा मैं तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके सफल कार्यकाल हेतु प्रार्थना करता हूं. राज्य को निश्चित रूप से आपके अनुभव का लाभ मिलेगा व आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है.
उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर अब से कुछ देर पहले तीरथ सिंह रावत ने शपथ ली. ऐसे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.
उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा. मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया. अटल जी ने हमारे साथ ज़मीन पर बैठकर खाना खाया, ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली. मेरी सफलता में संघ से प्रेरणा मिली. पत्नी, माता पिता सबका हाथ है.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह पदभार दिया. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
चार साल पहले BJP ने काट दिया था तीरथ सिंह रावत का टिकट, अब सौंपी उत्तराखंड की सत्ता
गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान, आज ही लेंगे शपथ
उत्तराखंड: संघ की पृष्ठभूमि, जमीनी नेता की छवि... तीरथ रावत को ऐसे मिली CM की कुर्सी
उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी यूनिट में पैदा हुए विवाद के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है. बुधवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री चुना गया है. मौजूदा वक्त में तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं. शाम चार बजे वो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.