UPSC CMS 2019 Marks: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा- 2019 के गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों (Non-Recommended Candidates) के स्कोर जारी कर दिए हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार जो UPSC CMS 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने 27 दिसंबर 2019 को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2019 के अंतिम परिणाम और 15 मार्च 2021 को जारी इस परीक्षा की आरक्षित सूची घोषित की थी. इस परीक्षा के 726 गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के स्कोर (कुल 600 अंकों में से) और अन्य विवरण जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया और डिस्कलोजर योजना के तहत अपने विवरण के डिस्कलोजर का ऑप्शन चुना है, उनके परीणाम (Sarkari Result) upsc.gov.in पर अपलोड किए गए हैं.
UPC CMS 2019 मार्क्स कैसे और कहां से डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें:
aajtak.in