हरदीप पुरी बोले- मेरे बस में होता तो भारत में हर घर के पीछे तेल का कुआं खुदवा देता

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने तेल कीमतों पर सरकार के नियंत्रण पर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि OMCs सरकारी कंपनियां नहीं, बल्कि जिम्मेदार कॉर्पोरेट सिटीजन्स हैं. CMD हर सुबह मुझे यह पूछने के लिए नहीं बुलाते कि क्या कीमतों में बढ़ोतरी की जानी है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में वैट की कटौती पर भी बयान दिया. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में वैट की कटौती पर भी बयान दिया.

राहुल कंवल

  • दावोस,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हैं हरदीप सिंह पुरी
  • फ्यूल के रेट कम होने पर PM को क्रेडिट दिया

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फ्यूल के दामों में कटौती पर सोमवार को बयान दिया और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेडिट दिया. पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी की चिंता करते हैं. ये फैसला आम आदमी को ध्यान में रखकर लिया है. कीमतों में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खपत पिछले वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा है. कुछ लोग राजनीतिक तौर पर फैसलों को देखते हैं. ये गलत है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने आए दिन बढ़ रहे फ्यूल के दामों पर कहा कि अगर मेरे पास कोई रास्ता होता तो तुम्हारे और मेरे समेत हर घर के पीछे एक तेल का कुआं होता. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसा और कहा- कुछ राज्यों ने फ्यूल के बजाय शराब पर टैक्स कम करने का ऑप्शन चुना. उम्मीद है कि गैर-बीजेपी शासित राज्य भी आम आदमी को राहत देंगे.

दिल्ली में टैक्स नहीं घटाया तो 15% तक डिमांड गिरी

पुरी ने दिल्ली में वैट की कटौती पर भी बयान दिया और कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से बात की थी. उनसे कहा था कि अगर आप फ्यूल की कीमतों में कटौती नहीं करते हैं तो इससे आपको नुकसान होगा. यही हुआ भी. दिल्ली में डिमांड 15% तक गिर गई तो उन्हें कीमतों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुरी ने कहा कि उन्होंने पहले कटौती नहीं की, क्योंकि दिल्ली सरकार को तो विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने की जरूरत है.

Advertisement

OMC मुझसे हर सुबह पूछकर रेट तय नहीं करती...

केंद्रीय मंत्री पुरी ने फ्यूल की कीमतों पर सरकार के नियंत्रण पर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि OMCs सरकारी कंपनियां नहीं, बल्कि जिम्मेदार कॉर्पोरेट सिटीजन्स हैं. CMD हर सुबह मुझे यह पूछने के लिए नहीं बुलाते कि क्या कीमतों में बढ़ोतरी की जानी है. वे खुद रेट तय करने की पॉजिशन में हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास कोई रास्ता होता तो तुम्हारे और मेरे समेत हर घर के पीछे एक तेल का कुआं होता. 

भारत की वैक्सीन नीति की दुनिया तारीफ कर रही

उन्होंने कहा कि भारत की वैक्सीन नीति पर पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है. इसके साथ ही थोड़ी द्वेषभावना भी है. IFS विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपको एक परीक्षा देनी होगी और उसे पास करना होगा, तभी आप IFS ऑफिसर बन सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement