'ध्यान रखना भइया, इस बार राखी नहीं बांध पाऊंगी...' पति के टॉर्चर से तंग नवविवाहिता ने दी जान

आंध्रप्रदेश के एक गांव में 24 साल की महिला ने शादी के 6 महीने भीतर पति और ससुराल वालों से तंग आकर जान दे दी. सुसाइड नोट में उसने लिखा कि जिम्मेदार लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. फिर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

Advertisement
पति के टॉर्चर से तंग महिला ने किया सुसाइड (Photo: ITG) पति के टॉर्चर से तंग महिला ने किया सुसाइड (Photo: ITG)

अब्दुल बशीर

  • कलावापमुला,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

आंध्रप्रदेश के कलावापमुला गांव में एक नवविवाहिता की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. छह महीने पहले रामबाबू नाम के शख्स के साथ शादी के बंधन में बंधी 24 साल की श्रीविद्या ने ससुराल में उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी. शादी के एक महीने बाद ही, रामबाबू ने कथित तौर पर श्रीविद्या के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था. शराब पीकर घर आना, उसे बेरहमी से पीटना और प्रताड़ित करना, आम बात हो गई थी.

Advertisement

एक प्राइवेट कॉलेज में लेक्चरार श्रीविद्या ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि रामबाबू ने उसे एक अन्य महिला के सामने अपमानित किया और  उसे 'बेकार' कहा. उन्होंने बताया कि उनके साथ शारीरिक रूप से मारपीट की गई, जिसमें उनका सिर बिस्तर पर पटकना और पीठ पर मुक्का मारना भी शामिल था.

उसने अपने भाई के लिए लिखा- सुनो भाई अपना ख्याल रखना... इस साल शायद मैं तुम्हें राखी न बांध पाऊं. अपनी हालत के लिए रामबाबू और उसके परिवार को दोषी ठहराते हुए, श्रीविद्या ने अपने नोट के अंत में आग्रह किया कि उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. फिर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

गौरतलब है कि ससुराल में टॉर्चर और दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं.कई मामलों में पीड़िता ने अपने बच्चे के साथ सुसाइड कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement