'लोकेशन बताओ...', उमा भारती को पाकिस्तान-दुबई से आए कॉल, क्राइम ब्रांच में दर्ज किया जाएगा केस

बीजेपी नेता उमा भारती को पाकिस्तान और दुबई से कॉल आए थे. बताया जा रहा है कि कॉलर उनका लोकेशन पूछ रहा था. कॉलर ने खुदको क्राइम ब्रांच से होने का दावा किया था. इस संबंध में क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा. इस मामले की जांच साइबर सेल करेगी.

Advertisement
उमा भारती (Photo: India Today) उमा भारती (Photo: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए, जिसमें कॉलर उनका लोकेशन पूछ रहा था. उमा भारती की ऑफिस ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी.

उमा भारती की ऑफिस ने बताया कि कॉल करने वाला शख्स लगातार उनका लोकेशन पूछ रहा था. बीजेपी नेता को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. उनकी ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉलर खुदको क्राइम ब्रांच से होने का दावा कर रहा था, जिसने फोन पर कहा कि वे बीजेपी नेता उमा भारती से पूछताछ करने के लिए उनका लोकेशन जानना चाहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIP लोगों की सुरक्षा कवच में बड़े बदलाव की उम्मीद, NSG-ITBP को मिल सकती है इस काम से मुक्ती

एक नंबर पाकिस्तान का, एक दुबई का

राज्य के एक सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया कि इस संबंध में क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा. बीजेपी नेता की ऑफिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों व्हाट्सएप नंबरों के ट्रूकॉलर आईडी की जांच करने पर पता चला कि एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का और दूसरा दुबई के अब्बास का था.

कॉलिंग के संबंध में क्राइम ब्रांच में दर्ज किया जाएगा मामला

बयान में कहा गया है कि व्हाट्सएप नंबर और नाम सहित यह पूरी जानकारी सुरक्षा के लिए तैनात इंस्पेक्टर ने तुरंत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और एडीजी (इंटेलिजेंस) को भेज दी. एडीजी (इंटेलिजेंस) जयदीप प्रसाद ने एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 6KG विस्फोटक मिलने के बाद अब LET के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

 साइबर सेल करेगी मामले की जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल करने वालों के स्थान का पता लगाने के लिए साइबर सेल द्वारा जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी धोखाधड़ी वाले कॉल भी किए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement