अहमदाबाद: ब्रिटिश PM जॉनसन ने गांधी आश्रम में चलाया चरखा, 1 बिलियन डॉलर की ट्रेड डील का करेंगे ऐलान

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन शुक्रवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों में समझौते पर चर्चा होगी. इस दौरान बोरिस जॉनसन 1 बिलियन डॉलर के कमर्शियल समझौतों की घोषणा करेंगे. इनमें सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र शामिल हैं.

Advertisement
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर हैं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर हैं

गोपी घांघर / सौरभ वक्तानिया

  • अहमदाबाद,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर
  • गुरुवार को गुजरात पहुंचे जॉनसन, गांधी आश्रम में चलाया चरखा

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया. इतना ही नहीं बोरिस ने यहां चरखा चलाया. इस दौरान साबरमती आश्रम की ओर से उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या बनी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' उपहार में दी गई. 

Advertisement

बोरिस जॉनसन ने गांधी आश्रम की विजिटर बुक में लिखा, 'ऐसे गजब के व्‍यक्ति के आश्रम आना और यह समझना कि उन्होंने दुनिया बदलने के लिए कैसे सच और अहिंसा जैसे सरल सिद्धांतों को इस्‍तेमाल किया. यह सौभाग्‍य की बात है.''

अहमदाबाद दौरे के दौरान जॉनसन ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से भी मुलाकात की. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली. 

कल पीएम मोदी से मिलेंगे जॉनसन

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का शुक्रवार को राष्‍ट्रपति भवन में भव्य स्वागत होगा. वे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं वे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. 

जॉनसन ने अपने दौरे की शुरुआत से पहले कहा कि भारत और ब्रिटेन की ट्रेड और इंवेस्टमेंट डील से 11000 से ज्यादा नए रोजगार पैदा होंगे. इतना ही नहीं गुजरात दौरे के दौरान वे फैक्ट्री, यूनिवर्सिटी और सांस्कृतिक जगहों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे AI और नई तकनीक को लेकर कुछ समझौते भी करेंगे.  

Advertisement

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन शुक्रवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों में समझौते पर चर्चा होगी. इस दौरान बोरिस जॉनसन 1 बिलियन डॉलर के कमर्शियल समझौतों की घोषणा करेंगे.  इनमें सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक के क्षेत्र शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement