जमीन विवाद में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो 

श्रीकाकुलम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद के बाद सोमवार को जिले के मंदसा मंडल में दो महिलाओं को उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर जिंदा दफनाने की कोशिश की. स्थानीय निवासियों ने दोनों महिलाओं को बचाया. लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद के कारण महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की जा रही थी. 

Advertisement
जमीन के विवाद में रिश्तेदार ही महिलाओं को जिंदा दफनाने जा रहे थे. जमीन के विवाद में रिश्तेदार ही महिलाओं को जिंदा दफनाने जा रहे थे.

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

श्रीकाकुलम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद के बाद सोमवार को जिले के मंदसा मंडल में दो महिलाओं को उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर जिंदा दफनाने की कोशिश की. स्थानीय निवासियों ने दोनों महिलाओं को बचाया. लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद के कारण महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की जा रही थी. 

Advertisement

देखें वीडियो...

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी फावड़े से जमीन खोद रहा है. वहीं पर दो महिलाएं मिट्टी के पास बैठी दिख रही हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य लोग भी वहीं खड़े हैं. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने महिलाओं को रोते-बिलखते हुए देखा. इसके बाद वे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं को वहां से बचा लिया. वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement