ओडिशा के कंधमाल जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह मुठभेड़ बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के संरक्षित वन क्षेत्र के पास हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की पहचान मनकू और चंदन के रूप में हुई है. मनकू प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन का एरिया कमेटी मेंबर (ACM) था, जबकि चंदन एक सक्रिय सदस्य था. पुलिस के मुताबिक, खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के पास जंगलों में छिपे हुए हैं.
सूचना मिलते ही जिला स्वैच्छिक बल (DVF) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर करीब 12 बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में माओवादी मनकू और चंदन मारे गए. घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक राइफल, दो रिवॉल्वर, बड़ी मात्रा में कारतूस, वॉकी-टॉकी सेट, बैटरियां और अन्य नक्सली सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में अभियान को और तेज़ कर दिया गया है, ताकि कोई और नक्सली बच न पाए.
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (DGP) वाई बी खुरानिया ने कंधमाल के पुलिस अधीक्षक हरीशा बी सी और डीवीएफ के जवानों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. राज्य पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जल्द ही उनके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.
aajtak.in