पहले बादल फटा, बाढ़ आई... फिर फटा कीचड़ में दबा मोर्टार शेल, दो की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ के साथ बहकर आए मोर्टार शेल में अचानक धमाका हो गया जिसके बाद 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर है. यह मोर्टार सेल सिक्किम के तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के साथ वहां पहुंचा था और लोग उसे पहचानने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
मोर्टार शेल फटने से दो लोगों की मौत मोर्टार शेल फटने से दो लोगों की मौत

aajtak.in

  • जलपाईगुड़ी,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कथित तौर पर तीस्ता नदी के बाढ़ के पानी में मोर्टार शेल फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है.

पुलिस का कहना ​​है कि यह मोर्टार शेल सेना का था और बुधवार को सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद पहाड़ियों से बाढ़ के पानी में बहते हुए जलपाईगुड़ी पहुंच गया था जहां उसमें धमाका हो गया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि विस्फोट में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घायल हुए चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी गई है.'

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने कहा है कि पीड़ित संभवतः बाढ़ के पानी के द्वारा बहकर आए मोर्टार के गोले को पहचानने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान गुरुवार की रात उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने कहा, 'इस धमाके में घायल चार लोगों में से दो की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.'

सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़

बता दें कि बीत दिनों सिक्किम के तीस्ता नदी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी. अचानक आई बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार को रेस्क्यू टीमों ने तीस्ता नदी बेसिन और उत्तरी बंगाल के निचले हिस्से में मोर्चा संभाला और बाढ़ के फंसे लोगों को वहां से निकाला. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. अचानक में आए पानी में लोग बह गए हैं.  22 सैन्यकर्मियों समेत 98 लोग लापता हो गए. 

Advertisement

सरकार की तरफ से बताया गया है कि मंगन जिले में 4, गंगटोक में 5, पेक्यांग जिले में आर्मी जवानों समेत 10 की जान गई है. बाढ़ की वजह से सिक्किम में 11 पुल ढह गए हैं. सिर्फ मंगन जिले में ही 8 पुल बह गए हैं. नामची में दो और गंगटोक में एक पुल बह गया है. चार प्रभावित जिलों में पानी की पाइपलाइन, सीवेज लाइनें और 277 घर, दोनों कच्चे और कंक्रीट नष्ट हो गए हैं.

 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement