मुश्किल में ट्विटर, गलत नक्शे केस में UP में FIR, गाजियाबाद पिटाई मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई केस के बाद भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वविटर के खिलाफ एफआईआर लिखी है. एफआईआर में ट्विटर इंडिया हेड मनीष महेश्वरी के साथ ट्विटर इंडिया की न्यूज पार्टनरशिप हेड अमृता त्रिपाठी का भी नाम है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • बुलंदशहर में दर्ज हुई एक और FIR
  • गाजियाबाद मामले में पहले ही दर्ज है FIR

भारत में ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई केस के बाद भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वविटर के खिलाफ एफआईआर लिखी है. बुलंदशहर में बजरंग दल के एक स्थानीय नेता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. 

बुलंदशहर में दर्ज एफआईआर में ट्विटर इंडिया हेड मनीष महेश्वरी के साथ ट्विटर इंडिया की न्यूज पार्टनरशिप हेड अमृता त्रिपाठी का भी नाम है. यूपी पुलिस ने ट्विटर के अधिकारियों पर आईपीसी की धारा 505(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ सकता है.

Advertisement

यूपी पुलिस द्वारा ट्विटर अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई यह दूसरी एफआईआर है. पिछले हफ्ते यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के मामले में तलब किया था. इसके बाद माहेश्वरी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें राहत मिल गई थी.

अब कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की योजना बनाई है. जैसे ही खबर आई कि यूपी पुलिस सुप्रीम कोर्ट जा सकती है, वैसे ही माहेश्वरी ने तुरंत सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि इस मामले में कोई अंतरिम आदेश बिना उनका पक्ष सुने पारित नहीं किया जाना चाहिए.

नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र और ट्विटर के बीच लगातार हो रहे गतिरोध के बीच यूपी पुलिस ट्विटर और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में सक्रिय रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो ट्विटर नए आईटी नियमों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है. इसके लिए जल्द ही याचिका दायर की जा सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement