'करूर भगदड़ के रेस्क्यू में लगीं एम्बुलेंस पर TVK वर्कर्स ने किया था हमला', कंपनी के मालिक का दावा

अभिनेता से राजनेता बने विजय की करूर में आयोजित रैली के दौरान मची भगदड़ में घायलों की मदद करने पहुंचीं एंबुलेंस पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. यह दावा एंबुलेंस सर्विस देने वाली कंपनी के मालिक सूर्या ने किया है.

Advertisement
करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ के बाद पीड़ितों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. (Photo: PTI) करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ के बाद पीड़ितों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. (Photo: PTI)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में घायलों की मदद कर रही एम्बुलेंस पर उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था. एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी के मालिक सूर्या ने यह दावा किया है. यह दुखद घटना 27 सितंबर की रात विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) द्वारा आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान घटी, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए.

Advertisement

सूर्या ने बताया कि उनकी टीम एम्बुलेंस के साथ रैली स्थल के पास ही तैनात थी. अचानक रैली में अफरा-तफरी मच गई. लोग घुटन महसूस कर रहे थे, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सूर्या ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ भारी भीड़ के बीच से छोटी एम्बुलेंसों को निकालने का प्रयास किया. उन्होंने आरोप लगाया, 'टीवीके कार्यकर्ताओं को लगा कि हम भीड़ को तितर-बितर करने के लिए घुस रहे हैं.' 

यह भी पढ़ें: ‘पथराव का आरोप बेबुनियाद...', पुलिस ने खारिज किए विजय की पार्टी के दावे, कहा- हमारी बात मानते तो भगदड़ न होती

उन्होंने आगे बताया कि घायल लोगों को आठ एम्बुलेंस का इस्तेमाल करके अस्पताल पहुंचाया गया. सूर्या ने बताया कि रैली में आए लोग धूप से बचने के लिए बनाए गए अस्थायी स्ट्रक्चर्स के ऊपर चढ़कर खड़े थे, जो भीड़ के दबाव में ढह गईं. कई लोग भीड़ में गिर गए और उनमें से कुछ ही बच पाए. जहां विजय संबोधित कर रहे थे, उसके दाहिनी ओर तीन लोग मृत पाए गए. 

Advertisement

एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर सूर्या ने दावा किया कि रेस्क्यू में लगीं 5 एम्बुलेंसों को विजय की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया. अफरा-तफरी के बीच, एक ड्राइवर की चाबी और फोन छीन लिए गए, जिससे बचाव कार्य में लगभग दो घंटे की देरी हुई. दो बचावकर्मी अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ तब मची जब भीड़ विजय को देखने के लिए उनकी कैम्पेन बस की ओर बढ़ रही थी. इस कारण सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई.

यह भी पढ़ें: भीड़ पर पथराव और पुलिस का लाठीचार्ज... विजय की पार्टी ने भगदड़ को लेकर जताई 'साजिश' की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गुल होने, संकरी गलियों के बीच रैली आयोजित करने और विजय के रैली स्थल पर 7 घंटे देरी से पहुंचने को इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार कारण बताया जा रहा है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भगदड़ में कम से कम 40 लोग मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए. इस त्रासदी के बाद तमिलनाडु सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की और हादसे की न्यायिक जांच शुरू की है. विजय ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की मौत से मुझे 'असहनीय पीड़ा' हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement